विनोद नेताम
बालोद : छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बालोद एसपी का ट्रांसफर कर दिया है , SP गोवर्धन राम ठाकुर को हटाकर अब जितेंद्र कुमार यादव को बालोद पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है ! गोवर्धन राम ठाकुर को रायपुर में पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है ! कुछ दिन पहले ही जिला के पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिला में पदभार ग्रहण किया था । गोवर्धन ठाकुर के बालोद पुलिस अधीक्षक बनने के बाद से जिला में अवैध शराब कारोबार ,एवं जुंआ , सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी रही , जिसके चलते जिला के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल लोग अवैध कारोबार को तेजी के साथ लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रहे थे । गोर्वधन ठाकुर के जिला से तबादला होने के बाद जिला में अवैध कारोबार से जुड़े हुए लोगों में जमकर खुशी साफ झलक रही है , तो वंही अवैध शराब बिक्री और कारोबार एवं सट्टा से जिन्हें परहेज है वे जिलावासी बालोद पुलिस अधीक्षक के अचानक तबादला से नाराज़ हैं ।
बालोद : छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बालोद एसपी का ट्रांसफर कर दिया है , SP गोवर्धन राम ठाकुर को हटाकर अब जितेंद्र कुमार यादव को बालोद पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है ! गोवर्धन राम ठाकुर को रायपुर में पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है ! कुछ दिन पहले ही जिला के पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिला में पदभार ग्रहण किया था । गोवर्धन ठाकुर के बालोद पुलिस अधीक्षक बनने के बाद से जिला में अवैध शराब कारोबार ,एवं जुंआ , सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी रही , जिसके चलते जिला के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल लोग अवैध कारोबार को तेजी के साथ लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रहे थे । गोर्वधन ठाकुर के जिला से तबादला होने के बाद जिला में अवैध कारोबार से जुड़े हुए लोगों में जमकर खुशी साफ झलक रही है , तो वंही अवैध शराब बिक्री और कारोबार एवं सट्टा से जिन्हें परहेज है वे जिलावासी बालोद पुलिस अधीक्षक के अचानक तबादला से नाराज़ हैं ।
बालोद SP गोवर्धन राम ठाकुर के हटाए जाने को लेकर ऐसी चर्चा है कि 25 मई को बालोद में आदिवासियों के द्वारा बड़े आंदोलन का आह्वान किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी ,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल.
हालांकि 25 मई को बालोद जिला बंद के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का भी आगमन हुआ था ! इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल हिन्दू धर्म और हिन्दू संगठनों के खिलाफ बयानबाजी किया था , उक्त मामले में किसी भी संगठन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है , जबकि छत्तिसगढ़ीहा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
25 मई को जिला बंद के दौरान हुई विवाद को लेकर जैन समाज लगातार उग्र था
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे ,हालांकि CM के दौरे के एक दिन पहले यानि 30 मई की रात को अमित बघेल को सरगुजा के हसदेव से गिरफ्तार कर बालोद जेल भेज दिया है । अमित बघेल के गिरफ्तारी को लेकर छतिसगढ़ीहा क्रांति सेना में जमकर आक्रोश देखा जा रहा । वंही सर्व आदीवासी समाज तूएगोंदी मामले में पाटेश्वर धाम के संचालक महात्यागी बाबा रामबालक दास पर कोई कार्यवाही नहीं हुई , जबकि पाटेश्वर धाम द्वारा कानून और नियम की धज्जियां उड़ाते हुए ,संरक्षित वन क्षेत्र में वनों पर जबदस्ती कब्जा कर लिया है । सर्व आदीवासी समाज ने बालोद जिला प्रशासन को पूर्व में पाटेश्वर धाम में वन भूमि की कब्जा को लेकर शिकायत किया था जिस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । शिकायत के बाद यदि वन विभाग बालोद व जिला प्रशासन बालोद सर्व आदीवासी समाज के शिकायत पर समय रहते ध्यान दिया होता तो 25 को जो स्थित निर्मित हुई शायद वह नहीं हुआ होता ।अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार उक्त मामले में सिरे से जांच कर मामले में कार्रवाई करता है या नहीं ।