विनोद नेताम
बालोद : जिला के बहुचर्चित विवाद जिसे लेकर विगत दिनों सर्व आदीवासी समाज ,छतिसगढ़ीहा क्रांति सेना , और जनमुक्ति मोर्चा पार्टी ने जिला महा बंद का आह्वान किया था । बालोद बंद के दौरान जिला के गुण्डरदेही मुख्यालय में जंहा मार-पिट की घटना घटित हुई ,तो वंही जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित महाबंद की मंच पर छतिसगढ़ीहा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनि को लेकर विवादित बयान दे दिया । बीते 25 मई को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जैन मुनि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था,अमित बघेल ने बालोद में ये टिप्पणी की थी। जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है, इसे लेकर शनिवार को जैन समाज से जुड़े हुए लोगों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है,साथ ही राजधानी रायपुर के व्यापरियों ने विरोध स्वरूप दुकानों को बंद रखा है।
बालोद : जिला के बहुचर्चित विवाद जिसे लेकर विगत दिनों सर्व आदीवासी समाज ,छतिसगढ़ीहा क्रांति सेना , और जनमुक्ति मोर्चा पार्टी ने जिला महा बंद का आह्वान किया था । बालोद बंद के दौरान जिला के गुण्डरदेही मुख्यालय में जंहा मार-पिट की घटना घटित हुई ,तो वंही जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित महाबंद की मंच पर छतिसगढ़ीहा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनि को लेकर विवादित बयान दे दिया । बीते 25 मई को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जैन मुनि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था,अमित बघेल ने बालोद में ये टिप्पणी की थी। जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है, इसे लेकर शनिवार को जैन समाज से जुड़े हुए लोगों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है,साथ ही राजधानी रायपुर के व्यापरियों ने विरोध स्वरूप दुकानों को बंद रखा है।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर सिविल लाइन थाने में भी शिकायत की गई है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस मामले के विरोध में राजधानी की सदर बाजार हलवाई लाइन की ज्यादातर दुकानें बंद गई रखी है।
बीते दिनों इस मामले में जैन समाज ने अमित बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की थी। टिप्पणी को लेकर जगह-जगह विरोध स्वरूप रैली निकालकर विरोध भी जताया गया था. इसके साथ ही CM बघेल और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी , वंही अमित बघेल के द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बालोद जिला के तूएगोंदी मामला ठंडा पड़ने की संभावना जताई जा रही । पाटेश्वर धाम के संचालक बाबा राम बालक दास के अनुयायियों ने तूएगोंदी में आयोजित पुजा के दौरान 12 गांव के ग्रामीणों पर हमला किया था । मामले के सर्व आदीवासी समाज और छतिसगढ़ीहा क्रांतीसेना , एवं जनमुक्ति मोर्चा पार्टी बालोद महाबंद किया था , लेकिन अमित बघेल के बयान बाजी के चलते 12 गांव के आदीवासियों पर हुए अत्याचार का मामला ठंडी बस्ता में चले जाने का अंदेशा है ।
दर्ज की गई एफआईआर
हालांकि इस पर बीते दिनों बालोद में FIR दर्ज कर ली गई है. एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम के मुताबिक जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 241/22 धारा 295 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
मंच से की थी टिप्पणी
बता दें कि अमित बघेल ने बालोद बंद के दौरान मंच से भाषण में जैन संत-मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अब जैन समाज कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.