विनोद नेताम
बालोद : आम आदमी की मौलिक अधिकारों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल है , जिसके लिए सरकार भारी खर्च करती है और अपने खर्च की गई राशि के दम पर बड़े बड़े डींगे भी हांकती है भले जमीनी धरातल पर खर्च की गई राशि का सदूपयोग हुआ हो अथवा नहीं । आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सरकारी हास्पिटलो में मिल सके जिसके लिए सरकार हर वर्ष बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करती है । हांलांकि देश की ज्यादातर सरकारी हास्पिटलो की स्थिति भयंकर रोगी की भांति के अलावा और कुछ नहीं है। परिणामस्वरूप तेजी से प्राईवेट हास्पिटलो का निर्माण हो रहा है जंहा पर इलाज के साथ काफी पैसा खर्च भी ज्यादा लगता है , जबकि सरकारी हास्पिटलो में इलाज के नाम सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जाता है ।
बालोद : आम आदमी की मौलिक अधिकारों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल है , जिसके लिए सरकार भारी खर्च करती है और अपने खर्च की गई राशि के दम पर बड़े बड़े डींगे भी हांकती है भले जमीनी धरातल पर खर्च की गई राशि का सदूपयोग हुआ हो अथवा नहीं । आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सरकारी हास्पिटलो में मिल सके जिसके लिए सरकार हर वर्ष बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करती है । हांलांकि देश की ज्यादातर सरकारी हास्पिटलो की स्थिति भयंकर रोगी की भांति के अलावा और कुछ नहीं है। परिणामस्वरूप तेजी से प्राईवेट हास्पिटलो का निर्माण हो रहा है जंहा पर इलाज के साथ काफी पैसा खर्च भी ज्यादा लगता है , जबकि सरकारी हास्पिटलो में इलाज के नाम सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जाता है ।
जिसकी बानगी हमें बालोद जिला में भी देखने को मिल राहा है , जंहा की ज्यादातर सरकारी हास्पिटलो में साफ सफाई और पेयजल की समस्या जग जाहिर है ,तो वंही मरीजों की उचित इलाज हेतू संसाधन की भारी कमी है । जिला मुख्यालय बालोद सहित जिला के अन्य सरकारी हास्पिटलो से ज्यादातर मरीज अन्य जिलों के प्राईवेट हास्पिटलो में रेफर , जिला के स्वास्थ्य विभाग महज रेफर सेंटर जैसी भूमिका निभा रही हैं , जिसके कारण जिला के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर परिवार एवं किसान परिवार के सदस्यों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है । राज्य सरकार में महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया के गृह नगर डौंडीलोहारा में स्थित सरकारी हास्पिटल में मरीजों के बेड पर बेडशिट की कमी है , जिसके चलते मरीजों को भारी गर्मी के दौरान खाली बेड पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है ,तो वंही जिला मुख्यालय में स्थित सरकारी हास्पिटल में साफ सफाई और शुद्ध पेय जल की समस्या है जिस ओर जिला प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है । सरकारी हास्पिटलो में साफ सफाई एवं शुद्ध पेय जल आपूर्ति जरूरत संबंध में जिला के जनप्रतिनिधियों एवं जिला के उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर आदेश जारी किया जाता है , जिसके बावजूद सरकारी हास्पिटलो में इस तरह की मंजर बनी रहती है यह चिंता का विषय है । बहरहाल जिला की सरकारी हास्पिटलो की स्थिति बेहतर बनाने हेतू हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा ।