✍️अमित मंडावी
बालोद : जन जन का यह नारा है , रोजगार गारंटी हमारा है ! न मशीन ना ठेकेदार , रोज़गार गारंटी है हमारा अधिकार ! हमारे सभी श्रुधि पाठकों ने यह स्लोगन महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एक्ट योजना अंतर्गत कार्य स्थलों पर या फिर मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों के मुंह जुबानी कई दफ्फा सुन चुके हुए होंगे ,
वैसे देखा जाए तो राष्ट्रीय महत्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण भारत के लिए वरदान साबित हो रही है । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी धरातल पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ही पुरा कर रही है, जिसकी चर्चा समुचे संसार भर में है । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एक्ट योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतू भारत सरकार राज्य सरकार को कई बार सम्मानित कर चुकी हैं । राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एक्ट के तहत छत्तिसगढ़ राज्य अंतर्गत गांव गांव में विकास की कार्य लगातार किया जा है , जिसके चलते ना सिर्फ ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में विकास कार्य पूर्ण किया जा रहा है बल्कि लोगों को रोजगार की सुविधा घर बैठे मिल रही है ।