विनोद नेताम
गुरुर बालोद छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद व छत्तीसगगढ़िया क्रान्ति सेना जिला बालोद के द्वारा ग्राम तुएगोंदी मे स्थित जामड़ीपाठ (पाटेश्वर धाम) मे घटित घटना के विरोध मे दिनांक *25/05/2022* दिन बुधवार को बालोद जिला सहित गुरुर मुख्यालय को महाबन्द करने की आव्हन मे अनुविभागीय अधिकारी गुरुर सहित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गुरुर ब्लाक संयोजक श्री झम्मन लाल हिरवानी के बताया कि ग्राम तुएगोंदी तहसील ड़ौडीलोहारा जिला बालोद स्थित जामड़ीपाठ मे आदिवासियो का पारंपरिक देव पूजा का स्थल है जहाँ पर वर्षो से सर्व छत्तीसगढ़िया समाज सर्वआदिवासी समाज पूजा करते आ रहे है। वहाँ आदिवासियो के परम्पराओं प्रथा ,संसकृति के अनुरुप 01 मई 2022 को पूजन कर रहे थे। इस दौरान तुएगोंदी के जामड़ीपाठ मे कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा वहां के स्थानिय मूल निवासियों पर हमला करवाया जिससे घटना मे बहुत लोगो को गंभीर चोट पहुंचा है। ऐसा कृत्य आदिवासियोँ पर हमला करने की साजिस है। तथा आदिवासी समाज की पारंपरिक सस्कृतियों एवं प्रचलित प्रथा को चोट पहुंचाने की नियत है। आदिवासी समाज व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा ऐसे कृत्य करने वाले असमाजिक तत्वों पर भारतीय दंड संहिता की धारा व अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के धारा अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाने को मांग किया है । दोषियों के उपर उचित कार्यवाही नही होने पर प्रदेश स्तरीय उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दिया है । इस अवसर पर समाजिक पदाधिकारी सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद अध्यक्ष उमेंदी राम गंगराले ,तहसील अध्यक्ष प्रीतम नागवंशी,उपाध्यक्ष संतोष सिहारे, कोषाध्यक्ष उमेश गंगराले, नागेश सलाम,जैन सिंह उइके,गुलेन्द्र कतलाम,पुष्पेन्द्र कोर्राम,रिकेश भंडारी,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ब्लाक संयोजक झम्मन लाल हिरवानी जी उपस्थित रहे।