रायपुर 24 मई 2022 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर गिरीश कांत पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है उन्हें उनके मूल पदस्थापना सैन्य विभाग शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय मैं भेज दिया गया है उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्रसारित आदेश आज देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गया है जिसकी पुष्टि की गई है
उल्लेखनीय है कि किसानों की जमीन विवाद मामले सामने आने के बाद से रविशंकर विश्वविद्यालय पिछले काफी दिनों से चर्चा में आ गया था यहां तक की किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाने के कारण जिला सत्र न्यायालय से कुर्की के आदेश निकाले गए और विश्वविद्यालय की संपत्ति की कुर्की शुरू हो गई इससे विश्वविद्यालय कि गौरव को काफी धक्का पहुंचा था यहां तक कि इस मामले में राजभवन में कुलाधिपति एवं राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने मामले को संज्ञान मैं लेकर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे वही बताया जा रहा है कि शासन में उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश कुमार कुलसचिव डॉक्टर गिरीश कांत पांडे को कक्ष में काफी खरी खोटी सुनाई थी उच्च शिक्षा सचिव ने कहा था कि आप 3 साल से कुलसचिव हैं इतने दिनों से किस तरह से कार्य कर रहे हैं कि आप विश्वविद्यालय की गरिमा को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं संभवतः उनकी नाराजगी के चलते यह कार्रवाई सामने आई है साथ में विश्वविद्यालय के सूत्रधार बताते हैं की डॉक्टर पांडे कुलसचिव बनने के बाद व्यक्तिगत तौर पर काफी बेनामी संपत्ति बनाई थी इसलिए भी राज्य शासन नाराज थी जबकि पिछले 6 माह से लगातार विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ में नाराजगी का माहौल है और लगातार आंदोलन चल रहे हैं रवि वी कर्मचारी संघ के साथ साथ एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं और मार्च से लगातार भूख हड़ताल पर हैं इन सब बातों के मद्देनजर यह कार्रवाई मानी जा रही है वही विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने मांग की है कि किसी प्रशासनिक अधिकारी को कुलसचिव का दायित्व सौंपा जाए