छत्तीसगढ़ धमतरी ..नगर निगम द्वारा विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए जिन ठेकेदार द्वारा समय अवधि में काम नहीं किया जा रहा उन्हें नोटिस तथा ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया निगम अधिकारियों द्वारा चालू कर दी गई है ।
कुछ दिन पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में गुजराती कॉलोनी में आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य समय में नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में गुजराती कॉलोनी में आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य संपादन हेतु कार्य आदेश 14/7/2020 को जारी किया गया था संबंधित ठेकेदार द्वारा 30% कार्य पूर्ण संपादन करने के उपरांत 22/6/2021 से कार्य बंद कर दिया गया है। उक्त कार्य 4 माह के भीतर संपादन किया जाना था उक्त कार्य पूर्ण करने हेतु इनको तीन माह अतिरिक्त समय अवधि भी प्रदान की गई थी जो दिनांक 14/2/2021 को समाप्त हो गया था।
उक्त कार्य पूर्ण कराने के लिए नियम के तहत तथा शेष कार्य संपादन पूर्ण करने हेतु संबंधित को पत्र के माध्यम से 5 बार नोटिस जारी किया गया था।
जिससे स्पष्ट है कि निविदा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन किया गया।जिसके चलते निगम द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को नियम के तहत ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।