छत्तीसगढ़ धमतरी, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग आवेदकों को उनकी मांग एवं पात्रता के आधार पर आज सहायक उपकरण के तौर पर मोटराइज्ड ट्रायसिकल, बैटरीचलित ट्रायसिकल, वॉकिंग स्टीक एवं श्रवण यंत्र जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर द्वारा वितरित किए गए। उप संचालक समाज कल्याण श्री एमएल पाल ने बताया कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत धमतरी विकासखण्ड के ग्राम लिमतरा से कलेक्टोरेट पहुंचे 46 वर्षीय दिव्यांग आवेदक श्री होलाराम साहू जो कि 80 प्रतिशत अस्थिबाधित है, को विभाग की योजना के अंतर्गत मोटराइज्ड ट्रायसिकल निःशुल्क वितरित की गई। इसके अलावा ग्राम सोरम (भटगांव) निवासी श्री मंगलूराम साहू (61 वर्ष), श्री बुधारूराम यादव (41 वर्ष) लालबगीचा वार्ड धमतरी को भी मोटराइज्ड एवं बैटरीचलित ट्राइसिकल, श्री गोवर्धन साहू (26 वर्ष) को वॉकिंग स्टिक तथा स्थानीय बनियापारा वार्ड की श्रीमती कौशल्या वाधवानी (61 वर्ष) श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग आवेदकों को वितरित किए गए सहायक उपकरण