TOP BHARAT NEWS
छत्तीसगढ़ धमतरी.... रामसागर पारा रिसाई माता मंदिर प्रांगण में पार्षद श्यामा साहू और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर द्वारा तीज कार्यक्रम रखा गया जिसमें 5 वार्ड की महिलाएं सम्मिलित हुई सभी महिलाओं को श्रीगार समान और कटोरी भेट स्वरूप दिया उक्त कार्यक्रम में रामसागर पारा से राधा रजक, लता साहू, सिमरन साहू, भूमिता साहू, नंदनी साहू, तारा साहू, यशोदा रजक, सरोज रजक, धर्मिन रजक, दानी रजक, गायत्री , दुरपति जांगड़े, गीता जांगड़े, कमला , कांति रजक, नयापारा वार्ड से दीपिका रजक, झामिन ठाकुर, तुलसी रजक, कुमारी पटेल, कौशिल्या , चंद्रिका, डाली, गनेसी, बसंती, ललिता, मीना, किरण,टिकरापारा वार्ड से किरण गुप्ता, पूर्व पार्षद मालती रावटे, सुजाता, मुन्नी, जयंती, पोस्ट आफिस वार्ड से अनुसुईया, बिना, सीमा, लता, मिली, मिना, सुमन, पार्वती, शिला आदि सभी उपस्थित रहे