TOP BHARAT NEWS छत्तीसगढ़ रायपुर....अब प्रदेश में राज्य के अंदर या बाहर से आने-जाने किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.... कल ही केंद्रीय गृह सचिव ने सभी चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से ई पास की अनिवार्यता खत्म करने और आवागमन में रोक के निर्देश को वापस लेने को re कहा था। केंद्र के निर्देश के बाद अब जीएडी ने भी निर्देश जारी कर दिया है दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने पर 14 दिन का क्वारंटीन reनियम पूर्व की भांति लागू रहेगा।
BIG BREAKING:-अब प्रदेश में राज्य के अंदर या बाहर से आने-जाने किसी तरह के पास की जरूरत नहीं..!
TOP BHARAT NEWS छत्तीसगढ़ रायपुर....अब प्रदेश में राज्य के अंदर या बाहर से आने-जाने किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.... कल ही केंद्रीय गृह सचिव ने सभी चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से ई पास की अनिवार्यता खत्म करने और आवागमन में रोक के निर्देश को वापस लेने को re कहा था। केंद्र के निर्देश के बाद अब जीएडी ने भी निर्देश जारी कर दिया है दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने पर 14 दिन का क्वारंटीन reनियम पूर्व की भांति लागू रहेगा।