छत्तीसगढ़ धमतरी.. श्री पुर्ण चंद पाढ़ी कोको अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश युवा कांग्रेस व धमतरी प्रभारी मोहम्मद अजहर मार्गदर्शन में छत्तीसगढिय़ा मन के स्वाभिमान हमर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन कृष्ण कुमार मरकाम कार्य.अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में इस सम्मान देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ये सभी योध्दा अपनी भूमिका निभा रहे है और लगातार प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे है,
सरकार कि जन कल्याण कारी योजना को गांव में श्रमदान से निर्मित गौठान को जिस प्रकार से रूप दिया। हमारा फर्ज बनता है हम आगे आकर इनके कार्योँ की सराहना करे और जनता के समक्ष सम्मानित करे इसी उद्देश्य से युवा कांग्रेस कोरोना वारियर्स कि सम्मान किया। कोरोना वारियर्स सम्मान प्रप्ता करने वाले योध्दा,पुलिस कर्मी-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति मनीषा रावटे ठाकुर,मीरा ध्रुव, तृप्ति जसवार विकास व्दिवेदी, अंकुश नंदा, नितिन पांडेय, गजानंद साहू,फनेश साहू,स्वास्थ्य विभाग-डॉ.शोमन वर्मा उपस्वास्थ्य केंद्र रूद्री,डां टीआर ध्रुव जिला अस्पताल, डां रागिनी सिंह ठाकुर जिला अस्पताल,सफाई कर्मी नगर निगम धमतरी-श्री मति नमर्दा साहू एंव उनके साथीरक्तदान सेवा व एम्बुलेंस समिति -डेकेश्वर साहू, तुलेश साहू,दीपक सेन,जनसहयोग से निर्मित गौठान समिति-जे.आर.साहू से. नि. शिक्षक कडेंल,नारायण साहू से.नि. करोपन अधिकारी वर्तमान अध्यक्ष गौठान समिति कडेंल,उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों का शाल, प्रसस्ति पत्र व फलधार पौधा (पेड़ लगाओ-जीवन बचाओं) दे कर उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह में उपस्थित सम्मानित अतिथि श्री शरद लोहना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,नीशू चन्द्रकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत,आलोक जधाव,अमरदीप साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गोंविद साहू सभापति जिला पंचायत, कृष्ण कुमार मरकाम कार्य. अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस,गुरू गोपाल गोस्वामी, सलीम रोकडिया,पुस्पेंद साहू उपसरपंच पुरी, तोमेश साहू, शुभम साहू,भास्कर सिंहा,नूरमोम्मद मेमन,जितेंद्र देवांगन, विक्रांत पवार,गौरी शंकर पांडे,पंकज देवांगन,रेहान विरानी, संकेत गुप्ता, तरूण राय, श्री कांत महराज,मानिक राम साहू उपसरपंच कानिडाबरी,प्रवीण साहू उपसरपंच भनपुरी, हेमप्रकाश साहू, लक्ष्य साहू,लिलेश्वर साहू,सितेंद्र साहू,आशुतोष खैरे,सितेंद्र साहू,आभार व्यक्त किया उदित नारायण साहू बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस उपस्थित थे।