TOP BHARAT NEWS
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीख के विशेष उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी डॉ रजनी नेल्सन से सौजन्य मुलाकात कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा किया। पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम धमतरी जिले में डॉ रजनी नेलसन को धमतरी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के लिए बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात प्रांतीय, जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर ने मृत शिक्षक एलबी संवर्ग के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने तथा उनके समस्त प्रकार के सत्वों जैसे सीपीएस राशि, ग्रेजुएटी राशि, अवकाश नकदीकरण राशि आदि को शीघ्र भुगतान करने के लिए समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित करने की मांग प्रमुखता से की गई। जिस पर डीईओ डॉ रजनी नेलसन द्वारा ऐसे संवेदनशील मामलों को प्रमुखता से समय अवधि में निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया गया।
डॉ रजनी नेलशन ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अनुकम्पा और पेंशन की प्रक्रिया को त्वरित किया जाना । सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम तारम, प्रदीप साहू, गणेश, रामदयाल साहू, कैलाश साहू, फणेन्द्र शाण्डिल्य, संजय साहू, राहुल नेताम ,शेखर साव, सविता छाटा, राकेश साहू, खूबलाल साहू, शैलेन्द्र कौशल,रमेश यादव, गेवाराम नेताम, योगेंद्र साहू , ज्ञानेश्वर सिन्हा, विजय रामटेके, भगवती सोनी,दीपेंद्र साहू, शीतल नायक, चोवाराम चन्द्राकर, कुलेश्वर प्रसाद साहू, रामशरण मिश्रा, हरीश गजेंद्र, हेमंत सोनकर, सतीश साहू, महादेव साहू, दिनेश नेताम, शिवकुमार साहू ,कवंल साहू,शेष नारायण, खेमलाल साहू,आर एस कंवर सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं शिक्षक गण शामिल हुए।