केसीपीएस कुरूद में इंटर स्कूल मैथ्स एक्जीबिशन का आयोजन , विभिन्न मॉडल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच

केसीपीएस कुरूद में इंटर स्कूल मैथ्स एक्जीबिशन का आयोजन , विभिन्न मॉडल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच

कुरूद.  कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में मंगलवार को इंटर स्कूल मैथ्स एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा छटवी से बारहवीं के बच्चों ने गणित विषय से जुड़े विभिन्न मॉडल , चार्ट और अन्य रचनात्मक निर्माण कार्यों से जुड़े प्रयोगों का निर्माण कर सभी का ध्यान खींचा।    









        इससे पूर्व गणित विभाग के प्रमुख अमर सिंह ने सभी बच्चों के इस आयोजन के महत्व का वर्णन कर विषय की तर्कशीलता और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने से जुड़ी बातों का वर्णन किया। इसके उपरांत इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने विद्यालय के उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर और प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने पहुुंच कर सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और बनाए गए शानदार मॉडल की तारीफ की। उन्होंने क्रमानुसार सभी मॉडल का अवलोकन करते हुए बच्चों से संबंधित मॉडल के बारे में जानकारी ली।बच्चों ने अपना कर परिचय देते हुए अपनी प्रस्तुति की विस्तृत जानकारी दी। 
       इस प्रदर्शनी के माध्यम से न केवल बच्चों की प्रतिभा को आयाम मिला बल्कि विषय के प्रति लगाव और उनके समर्पण की बानगी देखने को मिली। इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने के गणित विभाग से हेमंत साहू , लेखराज साहू और सहायक रूप में मुकेश कश्यप का योगदान रहा। इस दौरान लगभग सौ से भी अधिक बच्चों ने बहुत ही कम समय में इसे तैयार किया और आकर्षक कलेवर से सुसज्जित मॉडल निर्माण कार्य कर सबका मन मोह लिया।