कुरूद में स्वामी विवेकानंद मंगल भवन का हुआ लोकार्पण स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव पर स्वामी विवेकानंद जी की विशालकाय प्रतिमा का हुआ अनावरण

कुरूद. कुरूद के हृदय स्थल केनाल रोड मे राष्ट्र नायक स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव में स्वामी विवेकानंद जी की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण और सर्व सुविधा युक्त स्वामी विवेकानंद मंगल भवन हुआ लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ के उपमुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव की गरिमामयी उपस्थिति रही।साथ ही विधायक अजय चन्द्राकर, सांसद रूप कुमारी चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्षगण निरंजन सिन्हा, रविकांत चन्द्राकर के साथ गणमान्य अतिथियों मे एल.पी.गोस्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहु एवं समस्त पार्षदगणों के आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।












कुरूद नगरवासियों की ओर से स्वागत भाषण के रूप मे प्रथम नागरिक ज्योति भानु जी ने मुख्य अतिथि अरूण साव, विधायक अजय चन्द्राकर ,सांसद रूपकुमारी चौधरी का नगरवासियों और परिषद की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कुरूद को नगरपालिका का दर्जा दिलाने में सदैव आज का यह दिन अविस्मरणीय रहेगा, मा. अतिथियों का वंदन अभिनंदन और कृतज्ञता व्यक्त करते है, नगर विकास में आप सबो के योगदान को कुरूद वासियों की ओर से आभारी है। उन्होंने नगर विकास के ज़रूरी मांगों को मा. विभागीय मंत्री जी से पुरा करने के लिए आग्रह भी किया। कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने मा. उपमुख्यमंत्री जी का नगर-क्षेत्र वासियों की ओर से स्वागत करते हुए कहा अरूण साव जी सदैव विकास कार्य के लिए समर्पित रहते है, कुरूद के लिए जब भी उन्हें याद किये उसे पुरा करने में कभी कमी नहीं किये, कुरूद के योजनाओं में आपका विशेष योगदान है, आगे भी हमारे सुशासन सरकार मे कुरूद के लिए विशेष भूमिका के लिए आग्रह करता हूँ !मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका का सौग़ात देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा अनावरण, स्वामी विवेकानंद मंगल भवन लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि कुरूद पूरे छत्तीसगढ में एक अलग पहचान बनाने वाली पालिका के रूप में तेज गति से आगे बढ़ रहा है, हम सदैव कुरूद विकास के लिए आगे रहेंगे, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर और कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के तारीफ़ करते हुए कहा् यहाँ कोई काम रुकने वाला नहीं है, नगर विकास के लिए लगभग दो करोड़ की ₹ घोषणा भी की। कार्यक्रम के अंत में कुरूद वासियों की ओर से अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर और CMO ने मा. मंत्री जी, मा. विधायक जी, मा. सांसद जी एवं समस्त अतिथियों का आतिथ्य सम्मान के बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी प्रकार समस्त अतिथियों का सम्मान CMO ने स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी कड़ी मे नगरवासियों ने इस पूण्य में नगरपालिका बनने का साक्षी बनकर गरिमामयी कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मंगल भवन परिसर मे आप समस्त कुरूद नगरवासी, अतिथिगण, जनप्रतिनिधियों, संघ-संगठनों के समाजिक कार्यकर्ताओं, मातृशक्तियां, मिडिया के साथियों, समस्त विभाग के शासकीय सेवकों और क्षेत्रवासीगण सम्मिलित हुए।रिपोर्ट @मुकेश कश्यप