बनारस के अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकेंगे धमतरी के सितारे

 धमतरी के लिए एक और गर्व का विषय आज उपासना भास्कर मनु राज पचौरी और वीरेंद्र साहू ने दिया है ।दरअसल यह तीनों कलाकार बनारस के


अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम घाट संध्या व टी एफ सी ऑडिटोरियम में अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं। मनु,उपासना और वीरेंद्र की इस तिगड़ी में इससे पहले भी भारत के कई महानगरों व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों में अपनी प्रस्तुतियां दी हैं जिसमे छत्तीसगढ के अलावा माहुरगढ महाराष्ट्र,कलकत्ता पश्चिम बंगाल,लखनऊ उत्तर प्रदेश, दिल्ली नासिक,लखीमपुर समय कई राज्य शामिल हैं। ये कलाकार आज बनारस के लिए निकल रहे हैं निकलने से पहले हरिभूमि इन तीनों ही कलाकारों से संक्षिप्त बातचीत की। सर्वप्रथम उपासना ने बताया कि वह 8 साल की उम्र से ही कत्थक की होकर रह गई ।इस बीच उन्होंने फर्स्ट डिवीजन में इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल वे मैकेनिकल ब्रांच से बीई हैं और आज सारे देश में अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी कथक की प्रारंभिक शिक्षा श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय से आरंभ हुई। इसके बाद उन्होंने विद्याहरि देशपांडे से कथक की शिक्षा ली और फिर पंडित राम मोहन महाराज से कथक की उच्च शिक्षा प्राप्त की वहीं ताल व लय की शिक्षा वे अभी भी पंडित मनुराज पचौरी से ले रही है। वही वीरेंद्र साहू धमतरी का जाना पहचाना नाम हैं। आप श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य है आपने कई छत्तीसगढ़ी गीतों के एल्बम्स में न केवल संगीत दिया है बल्कि उनका संयोजन भी किया है ।आप बेसिकली सितार वादक है और सितार वादक होने के साथ-साथ आप एक अच्छे कंपोजर और अच्छे गायक भी लंबे समय से आप कत्थक की संगत कर रहे हैं,और देश के कई महान कलाकारों के साथ हारमोनियम संगत दी है । बात करें पंडित मनुराज पचौरी की तो देश भर में उनकी ख्याति है उन्होंने तबले की शिक्षा 8 वर्ष की उम्र में अपने दादा स्वर्गीय पंडित उमाशंकर पचौरी जी से लेनीआरंभ की । इसके बाद श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के संपर्क में आए और फिर पंडित विवेक देशमुख जो तबले के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार है से अपने आपने तबले की उच्च शिक्षा प्राप्त की। आप पंडित विवेक देशमुख के गंडाबंध शिष्य हैं।आपको देश के बड़े-बड़े कत्थक कलाकारों के साथ तबला संगत का गौरव हासिल है जिसमें पंडित मधुकर आनंद,विजया शर्मा,अनुराधा दुबे पियाली नंदी,पंडित राम मोहन महाराज,पद्म श्री पंडित रामलाल जी आदि कई नाम शामिल है आज यह तीनों कलाकार बनारस घाट संध्या व टूरिज्म फेडरेशन के दो कार्यक्रमों में प्रस्तुतियाँ देने बनारस प्रस्थान कर रहे हैं। 

   तीनों ही काफी उत्साहित है इनकी इस उपलब्धि पर पंडित राजेश शर्मा,दीपक लखोटीया,पी बी पराडकर,तानसेन श्रीवास्तव, मदन मोहन खंडेलवाल,पूर्व विधायक हर्षद मेहता,अरुण चौधरी,रूपेश राजपूत,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,रंजीत छाबडा,पूर्व विधायक रंजना साहू,मदन मोहन दास,बसंत त्रिवेदी नीरज रणसिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।