केसीपीएस कुरूद में वार्षिक उत्सव में उमड़ी लोकसंस्कृति की छटा , प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

केसीपीएस कुरूद में वार्षिक उत्सव में उमड़ी लोकसंस्कृति की  छटा , प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में शनिवार को वार्षिक उत्सव 'रिदम -12' का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।अध्यक्षता समाजसेवी भानु चंद्राकर ने की। आकर्षक साज-सज्जा और भव्य लाइट डेकोरेशन के बीच हो रहे इस मनमोहक आयोजन ने पूरे कुरूद को महका दिया ।अतिथियों ने कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर ज्ञानदायिनी मां सरस्वती को नमन किया। इसके उपरांत प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने विद्यालय का प्रतिवेदन पाठ करते हुए यहां की उपलब्धियों , परीक्षा परिणाम और विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत होनहार बच्चों की गतिविधियों से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि विगत वर्ष बोर्ड कक्षाओं में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा , साथ ही कई क्षेत्रों में हमारे बच्चों ने अग्रणी रहकर विद्यालय का मान बढ़ाया है । इसके उपरांत मुख्य अतिथि के करकमलों से साल भर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमे स्टूडेंट्स ऑफ द इयर के सम्मान से हेतल देवांगन बारहवीं विज्ञान की छात्रा को नवाजा गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से ज्योति चंद्राकर ने कहा कि कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के लिए पूरे क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। यहां की सुविधाएं और अन्य विशेषताएं अपने महत्व को दर्शाती है।विद्यालय के द्वारा लगातार बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह यहां की खूबी को प्रदर्शित करती है ।  इसके उपरांत कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम छेरछेरा पर्व पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही रामायण , महाभारत , मै बेटी हु, नारी शक्ति सहित विभिन्न  धार्मिक और सामाजिक विषयों पर शिक्षाप्रद नाटक की मनभावन प्रस्तुति ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही गरबा ,पंजाबी तड़का , योगासन, क्लासरूम मैनेजमेंट , हरियाणवी ,रोबोटिक,बंगाली ,राजपूती , बॉलीवुड मिक्स,एवरग्रीन , महाराष्ट्रीयन ,सालसा सहित विभिन्न मनभावन नृत्यों ने समा बांधा । इस प्रकार सभी कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक सभी कक्षाओं के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर हजारों की संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ,पालकों , बच्चों और अन्य लोगों को भाव विभोर कर दिया।विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर, उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर के विशेष मार्गदर्शन में हो रहे इस भव्य आयोजन में इस बार एलईडी प्रोजेक्टर , आकर्षक लाइट डेकोरेशन और आकर्षक साज सज्जा को सभी पालकों और अन्य गणमान्य जनों ने खूब सराहा। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ शिक्षक अमर सिंह ने प्रबंधन समिति, कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी रेखा सिन्हा, सांस्कृतिक प्रभारी मुकेश कश्यप , नृत्य शिक्षिका लिसा राजपूत सहित सभी शिक्षकों ,पालकों,बच्चों, आया दीदियों,ड्राइवर भाईयों सहित सभी का आभार जताया।कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक करण सिन्हा ,तेजस्वी बैरागी और बच्चों ने अलग-अलग समूह में किया। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाए सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता रही।