पीडीए पाठशाला से पतंग तक: मकर संक्रांति पर समाजवादी पार्टी की नई पहल


स्वाती वर्मा उत्तरप्रदेश 

वाराणसी।

मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी के आसमान में इस बार पीडीए की पतंग उड़ती नजर आएगी। पीडीए पाठशाला, पीडीए प्रहरी और पीडीए कैलेंडर की श्रृंखला में एक नई पहल के रूप में “पीडीए पतंग” को लॉन्च किया गया है।

इस विशेष पहल के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मकर संक्रांति के दिन पीडीए की पतंग उड़ाकर सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक संदेश देंगे। पतंग पर “बदलने को सरकार PDA है तैयार” का नारा अंकित किया गया है, जो जनता के बीच बदलाव का संदेश देगा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता शुभम यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पीडीए की पतंग भेंट की। पार्टी नेताओं का कहना है कि पीडीए पतंग के माध्यम से आम जनता, विशेषकर युवाओं और पिछड़े-वंचित वर्गों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस अनोखी पहल को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग के जरिए पीडीए का संदेश आसमान से जमीन तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।