लखनऊ ब्रेकिंग : बसंत कुंज योजना के ब्लॉक-39 में भीषण आग, अफरा-तफरी; कई लोगों के हताहत होने की आशंका



लखनऊ के बसंत कुंज योजना क्षेत्र स्थित ब्लॉक-39 में मंगलवार को अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालात इतने भयावह हो गए कि जान बचाने के लिए कुछ लोग ऊपरी मंजिलों से कूदने को मजबूर हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

— पत्रकार स्वाती भारत