DHAMTARI : : साई जनोत्सव स्थापना दिवस, साई मेला एवं नववर्ष मिलन समारोह 23 दिसम्बर को छोटे शिरडी धाम, साई मंदिर, कुकरेल में

 कुकरेल। छोटे शिरडी धाम साई मंदिर, साई दरबार कुकरेल में दिनांक 23 दिसम्बर 2025, मंगलवार को साई जनोत्सव स्थापना दिवस, साई मेला एवं नववर्ष मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी साई भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर साई कृपा एवं दर्शन का लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रम विवरण :

सुबह 4 से 5 बजे — बाबा का काकड़ आरती

5 बजे — बाबा जी का शाही स्नान, पूजन-पाठ, जाप-तप आरती

7 से 10 बजे — साई चरित्र पाठ, विष्णु सहस्रनाम, सर्व देवता का आवाहन

11 बजे — साई पालकी शोभा यात्रा एवं ग्राम भ्रमण

12 बजे — हवन, पूजन और पूर्णाहुति

1 बजे — महा भंडारा

3 बजे — रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज

कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा।


आयोजन श्री साई सेवा एवं विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने सभी साई प्रेमियों, ग्रामीणों और भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।






-