केसीपीएस कुरूद में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन , बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मोहा मन
कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस पर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के प्राचार्य मनोज कुमार विद्यार्थी की गरिमामयी उपस्थित रही। अध्यक्षता उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर ने की। प्रथम कड़ी के रूप में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की पूजा आराधना की । तदउपरांत ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलन पश्चात चारों हाउस का परिचय प्राप्त कर परेड दल को सलामी दी। साथ ही रिबन काटकर इस वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यालय की नन्ही प्रतिभाओं ने मोटिवेशनल डांस की प्रस्तुति देते हुए सबका दिल जीता।
उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी को इस आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थी जीवन में खेल के महत्व का वर्णन किया।उन्होंने कहा कि खेल से न केवल हमारी प्रतिभा का विकास होता है बल्कि यह हमें जीवन में अनुशासन ,समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी सिखाता है।हार और जीत खेल के दो पहलू है। इसके महत्व को जो समझ जाता है वहीं खेल की वास्तविकता का सार्थक अर्थ जान पाता है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी इस आयोजन के माध्यम से शानदार सफलता हासिल करो और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करों यही मेरी कामना है।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार विद्यार्थी जी ने कहा कि खेल के माध्यम से ही आपके अंदर के हुनर को परखा जाता है । खेल को खेल भावना से खेलने से ही आपके जीवन में सफलता प्राप्ति और मानवीय विकास को मजबूती मिलती है । अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण चरण माने। उन्होंने विद्यालय द्वारा समय-समय पर मिलने वाले विशेष सहयोग की तारीफ की और सभी को इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके उपरांत खेलों की श्रृंखला का शुभारंभ हुआ और प्रथम और द्वितीय दिवस रेड , ग्रीन ,यलो और ब्लू हाऊस की टीम ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका दोनो ही वर्ग में शानदार सफलता हासिल की। प्री प्राइमरी से लेकर हायर कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न खेलों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।इस दौरान कबड्डी , क्रिकेट , खो-खो , वालीबॉल, बॉस्केट बॉल, दौड़ , रिले रेस , मेढ़क दौड़ , चम्मच दौड़ ,कुर्सी दौड़, शतरंज , बैडमिंटन , ऊंची कूद , लंबी कूद , भाला फेंक , रस्सा खींच सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।खेल एकल और ग्रुप चरणों में संपन्न हुए।
खेलों के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया और सभी ने अपनी-अपनी टीमों को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी।शनिवार को अंतिम दिन विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर भी शामिल हुए उन्होने सभी बच्चों को खेल के दौरान प्रोत्साहित किया और इस शानदार आयोजन की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अंतिम पडाव में इस दो दिवसीय आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले बीपीएड के विद्याथीयों का सम्मान स्मृति चिन्ह के साथ किया गया। इसके उपरांत शिक्षक करण सिन्हा ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस आयोजन को सफल बनाने में खेल महोत्सव की मुख्य प्रभारी शिक्षिका रेखा सिन्हा , खेल शिक्षकों डागेश्वर निषाद ,नंदनी दीवान , टिकेश्वरी साहू सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

