तहसील साहू समाज कुरूद का हुआ कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम
कुरूद:- तहसील साहू समाज कुरूद का कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम तहसील साहू भवन में हुआ।जिसमें तहसील साहू समाज के सामाजिक जनों की उपस्थिति में तत्कालीन अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कृष्णकांत साहू को पगड़ी पहनाया और पूर्व के सभी सामाजिक दस्तावेजों को सौंपा और सभी पदाधिकारियों ने आभार धन्यवाद से अभिवादन किया । तहसील अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एक प्रक्रिया है कि चुनाव हो या मनोनयन मगर उसके बाद हम सब एक परिवार समाज के लोग हैं उन्होंने सभी सामाजिक अनुभवशील व्यक्तियों की चर्चा की और कहा कि हम हमेशा समाज को संगठित करने का काम करेंगे क्योंकि संगठित समाज ही सशक्त समाज और सशक्त परिवार बने उन्होंने कहा कि सबके आशीर्वाद से मुझे नवीन दायित्व मिला है जिसका निर्वहन के लिए आप सभी की मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम मेंसमाज के वरिष्ठ गण पुराणिक राम साहू, मालक राम साहू, ताराचंद साहू ,रमेशर साहू ,भारत साहू ,रिखी राम साहू ,तेजन साहू लोकेश्वर साहू ,गोकुल साहू, उमाशंकर साहू ,लखन साहू, विश्वनाथ साहू ,तीरथ राम साहू, जीवन साहू ,सुशील साहू , गौतम साहू ,संजय साहू हेमा साहू, उपाध्यक्ष लेखराम साहू, गायत्री साहू,संगठन सचिव कुलदीप साहू,नंदनी साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष गण रामचंद्र साहू, प्रेमचंद साहू, रेलहा राम साहू ,नरसिंग साहू, रामप्यारे साहू ,लीकेश साहू ,पूर्व जिला सदस्य सुमन संतोष साहू हुलसी साहू ,प्रीति साहू ,मोनिका साहू ,पूनम साहू शशि साहू,टिकेश साहू,योगेश साहू, मन्नू साहू,राजकुमार साहू, तोरण साहू, इंद्रमण साहू, कामराय साहू, चूरामन साहू,थानेश्वर साहू सहित समस्त सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।
