प्रथम अरोरा शिक्षण केन्द्र कुरूद में हुआभूतपूर्व छात्र सम्मेलन

 प्रथम अरोरा शिक्षण केन्द्र कुरूद में हुआ भूतपूर्व छात्र सम्मेलन

कुरूद. प्रथम अरोरा शिक्षण केन्द्र, कुरूद में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर अनेक भूतपूर्व छात्र, वर्तमान प्रशिक्षु एवं अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुराने छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित कर अनुभवों का आदान-प्रदान करना तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य हिमांशु साहू, ग्राम दहदहा के सरपंच डीलन चंद्राकर एवं गोजी के प्रतिष्ठित फॉल्स सीलिंग कॉन्ट्रेक्टर तुलसी साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान और कौशल को व्यावहारिक जीवन में आत्मविश्वास के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर भूतपूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को कैसे उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में लागू किया, यह बताया। उनके प्रेरक विचारों ने वर्तमान विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।कार्यक्रम में DWFC कोर्स कम्प्लीशन सर्टिफिकेट एवं एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी।इस अवसर पर स्टेट हेड डॉ. विद्यासागर चौहान, क्लस्टर हेड मोतीलाल देवांगन,  गणमान्य व्यक्ति हरेश साहू, भोजलाल साहू, दुलेश्वर साहू, डुमन साहू, वीरेंद्र साहू, जयप्रकाश साहू, नीरज साहू, सुनील यादव, जगदीश नेताम एवं केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।अंत में सभी अतिथियों एवं भूतपूर्व छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को उनके प्रशिक्षण, करियर एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर प्रगति और सफलता की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।