योगेश्वर साहू नगरी
नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 10 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे मनीष सांखलेचा के घर में कल रात्रि 9:30 से 11:30 के बीच घर के अंदर से बिना ताला तोड़े बिना दरवाजा तोड़े नगद 2 लाख और चांदी के कुछ गहने में हाथ साफ किया चोरों ने घर वालों के बताए के अनुसार जैन मंदिर में कल भक्ति कार्यक्रम हो रहा था जिसे देखने के लिए पूरा परिवार 9:30 बजे घर से मंदिर गए थे वहीं 11:30 बजे जब अपनी मां के साथ घर आए तो घर का ताला खोलने के बाद घर अंदर रूम में जब पहुंचे तब गोदरेज में चाबी लगा हुआ दिखा कुछ शंका हुआ तब फिर गोदरेज और ड्रॉज खोलकर देखा गया तो नगद 2 लाख और चांदी के करधन और कुछ पायल चोर ले गया सबसे बड़ी बात यह है कि घर का ना कोई ताला टूटा ना दरवाजा टूटा ना कोई दरवाजा खुला मिला आखिर कर चोर अंदर कैसे प्रवेश किया जिससे पूरी तरह से जाहिर होता है चोरों ने कहीं ना कहीं मास्टर चाबी से ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया गया घर मालिक के बताए अनुसार घर के अंदर सिगरेट पीने की भी बदबू आ रही थी जैसे ही इसकी पता लगी तुरंत नगरी थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी गई नगरी थाना से पुलिस पहुंचकर यथा स्थिति देखकर कुछ पूछताछ कर वापस लौटी