केसीपीएस कुरूद की होनहार छात्रा स्तुति अग्रवाल ने भारतनाट्यम नृत्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर हासिल किया प्रथम स्थान
कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक कुरूद की कक्षा पांचवी की होनहार छात्रा स्तुति अग्रवाल ने भिलाई दुर्ग में नृत्यधाम कला समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय कल्चरल हार्मोनी अंतर्गत हुए देशराग कार्यक्रम में जूनियर कैटेगरी में भारतनाट्यम नृत्य में मनभावन प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय की होनहार बाल प्रतिभा स्तुति ने अपनी नृत्यकला कौशल , तकनीक और बेहतरीन स्टेप के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए इस शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।उनकी प्रस्तुति को निर्णायक मंडल द्वारा खूब सराहा गया।
स्तुति कुरूद निवासी और अमित कलेक्शन प्रतिष्ठान व्यवसायी अमित अग्रवाल और श्रीमती श्वेता अग्रवाल की पुत्री है। इससे पूर्व भी स्तुति द्वारा अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती रही है।साथ ही विद्यालय में पढ़ाई सहित अन्य विधाओं में अग्रणी रहकर परिवार का मान बढ़ाते रही है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर, उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर , प्राचार्य के मंजीता ठाकुर सहित विद्यालय परिवार ने स्तुति को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नही है , स्तुति प्रारंभ से ही नृत्य कौशल में प्रतिभा सम्पन्न रही है।उनकी यह सफलता विद्यालय की डांस टीचर लिशा राजपूत की कड़ी मेहनत का फल है। स्तुति की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए गौरव का एक पल है।वह इसी तरह आगे बढ़ती रहे।





