कुरूद में धूमधाम से विराजी धन की देवी महालक्ष्मी
श्री जागृति लक्ष्मी गणेशोत्सव समिति डबरापारा में विराजी महालक्ष्मी
कुरूद. नगर में रोशनी के महापर्व का उल्लास छाया हुआ है।एक ओर जहां आमजन साल के सबसे बड़े पर्व पर खरीददारियों में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर नगर के गौरा चौक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व गौरी-गौरा उत्सव में लोग डूबे हुए है। इस बीच कुरूद नगर के डबरापारा में श्री जागृति लक्ष्मी
गणेशोत्सव समिति द्वारा लगातार 16 वें वर्ष धन की देवी महालक्ष्मी की स्थापना कर मिलजुलकर माता रानी की पूजा आराधना कर समरसता का संदेश दे रहे है।मिली जानकारी के अनुसार नगर डबरापारा कुरूद में श्री जागृति लक्ष्मी गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष सभी आमजन मिलकर एक साथ दीपावली मनाते है और माता रानी की पांच दिनों तक सुबह शाम पूजा आराधना कर परिवार की खुशहाली और समाज के कल्याण का संदेश देते है।इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है, जहां मां लक्ष्मी जी की स्थापना की जाती है और भाईदूज के दिन इनका विसर्जन किया जाता है।सभी के एक साथ मिलजुलकर पर्व मनाने की परंपरा लोगों को एकरूपता और समरसता का संदेश देती है।
रिपोर्ट@मुकेश कश्यप
घरों में भी विराजी श्री महालक्ष्मी जी

