कुरूद नगर में लगेगी भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा

कुरूद नगर में लगेगी भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा

कुरूद. पुलिस थाना परिसर कुरूद में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती अवसर पर “रन फ़ार युनिटी" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर सम्मिलित होकर नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कुरूद पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के युवाओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, विद्यार्थियों के द्वारा एकता के संदेश देने के लिए थाना परिसर से कारगिल चौक तक दौड़ लगाया गया पश्चात थाना परिसर में इस पुण्य अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
        इस पुण्य अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने सबको संबोधित करते हुए कहा हम जिस आज़ाद भारत मे एकता का संदेश देने आज सुख, शांति और समृद्धि के साथ जीवन यापन करने आगे बढ़ रहे हैं, उसमें सरदार पटेल का अविस्मरणीय योगदान है इस पुण्य अवसर पर पटेल जी के जीवनी को जीवंत बनाये रखने के लिए नगर के प्रमुख स्थान पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी का आदमकद प्रतिमा लगाया जायेगा, आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ, SDOP रागिनी मैम, T.I. साहब और पुलिस विभाग का आतिथ्य सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है।
           कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति चन्द्राकर रही। अध्यक्षता SDOP रागिनी मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि भानु चन्द्राकर, टी. आई. कुरूद, तहसीलदार, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, पार्षदगण कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, अर्जुन ध्रुव, गणमान्य नागरिकगण सुरेश वर्धयानी, भारत साहु, कमलेश रेड्डी, संजु चन्द्राकर, रोशन निर्मलकर, खिल्लू देवांगन, तेजन साहु, बल्लु चन्द्राकर, खेमराज सिन्हा सहित अधिक संख्या में गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।