कुरूद में धूमधाम से मनाया जा रहा गौरी-गौरा उत्सव
कुरूद. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व में से एक गौरी गौरा उत्सव कुरूद नगर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर में उल्लास का वातावरण है। विगत दिनों गौरी गौरा जगाने की परंपरा के साथ पर्व की शुरुआत हुई,इसके उपरांत विभिन्न विधि विधानो के साथ दीपावली की मध्य रात्रि को भगवान शिव जी और माता पार्वती का भव्य बारात निकाल कर बहुत ही धूमधाम के साथ नगर के विभिन्न गौरा चौकों में इसे विराजित किया गया और आज दोपहर में बहुत ही धूमधाम के साथ गौरी-गौरा की विसर्जन यात्रा निकाली जा रही और विसर्जन का दौर जारी है।
बुधवार को सुबह नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर और विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर ने नगर के विभिन्न वार्डो में माता गौरी और भोले बाबा की पूजा आराधना करके नगर और क्षेत्र के विकास की कामना की।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गौरी गौरा पर्व हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक का उत्सव है ,जो पूरे देश में दीपावली पर्व को विशेष बनाती है।मै सभी नगरवासियों को रोशनी के महापर्व की बधाई देते हुए सभी की मंगल कामना करती हूं।नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने परिवार सहित गौरी-गौरा की पूजा आराधना की और सभी को दीपोत्सव पर्व की बधाई देते हुए मंगल कामना की।
इसी तरह नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष और दानी पारा वार्ड के पार्षद डूमेश साहू ने भी गौरी गौरा की पूरा आराधना करते हुए इस पर्व को छत्तीसगढ़ की इस गौरवशाली परंपरा की धरोहर बताया। वहीं वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर ने सभी को पर्व की बधाई दी।साथ ही पूर्व एल्डर मैन मनोज अग्रवाल अपने परिवार सहित इस उत्सव में शामिल हुए और सबको बधाई दी। इसी तरह नगर के विभिन्न वार्डो में जनप्रतिनिधि गण भी उत्सव के दौरान शामिल होकर सभी को उसकी बधाइयां दी।विदित है कि छत्तीसगढ़ में गऊरा गऊरी उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह शिव ( गऊरा ) और पार्वती ( गऊरी ) को समर्पित है। यह लोक उत्सव प्रत्येक वर्ष दीपावली और लक्ष्मी पूजा के बाद मनाया जाता है। कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष अमावस्या के वक्त यह उत्सव मनाया जाता है।















