सांसद खेल महोत्सव में केसीपीएस कुरूद की प्रतिभाओं ने लहराया परचम
कुरूद.शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ, जिसमें कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के प्रतिभावान बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत,लगन और जज्बे के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने खेलों में बेहतरीन सफलता हासिल की।
मिली जानकारी अनुसार नगर में हो रहे इस संकुल स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों ने सबका दिल जीतते हुए शानदार उपल्ब्धि हासिल की। 18-24 आयु वर्ग में बारहवी विज्ञान के अभय साहू ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा नवमी की डोलिशा चंद्राकर ने 14-17 आयु वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और कक्षा दसवीं की उमरावती साहनी ने 14-17 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया ।
इसी तरह इसी आयु वर्ग की विद्यालय की खो खो की बालक और बालिका वर्ग की टीम ने प्रथम और कबड्डी बालक वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान बनाया ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर, उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर , प्राचार्य के मंजीता ठाकुर सहित विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चे प्रारंभ से ही पढ़ाई के साथ साथ खेल और अन्य गतिविधियों में हमेशा आगे रहे हैं। इस बार इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है।इनकी सफलता ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।