धमतरी में खादी महोत्सव मनाया गया.. रुद्री हाई स्कूल में छात्रों को खादी के महत्व और उपयोग के निर्माण के बारे में बताये


विजय कुमार

धमतरी - खादी ग्रामोद्योग भारत सरकार द्वारा एकदिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 17 सितंबर से 23 अक्टूबर 2025 तक चलाये अभियान के तहत रुद्री हाई स्कूल में खादी महोत्सव का आयोजन कर स्टॉल के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव शर्मा सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग रायपुर में छात्रों को खादी के महत्व उपयोग और निर्माण की बारीकिया  समझाइ छात्र-छात्राओं ने भी खादी वस्त्र निर्माण की प्रकिया सीखी  ऐसी की इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग से जुड़े प्रशांत घोष लोमेश देवांगन पीएल चंद्राकर गुलवंत साहू भोजराज साहू दिनेश पांडे सहित स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे बड़ी संख्या में  उपस्थित थे