6 एवं 7 सितम्बर को निर्धारित है गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
7 सितम्बर को नगर के मुख्य मार्गों से निकलेगा भव्य झांकी प्रदर्शन
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित
धमतरी, सितम्बर 2025/
गणेश विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक चतुर्वेदी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पीयूष तिवारी की अध्यक्षता में गणेश पंडाल समितियों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु 6 एवं 7 सितम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने पंडाल समितियों से अपेक्षा जताई कि सभी निर्धारित समय का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें। वहीं, नगर में भव्य झांकी प्रदर्शन 7 सितम्बर को आयोजित होगा, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगा और संपन्न होगा।
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिक निगम द्वारा गणेश विसर्जन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, माइक सेट, पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, विसर्जन कुंड निर्माण, टेबल-कुर्सी की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शामिल हैं। साथ ही, महादेव घाट एवं रूद्री में प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन हेतु क्रेन की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में अधिकारियों ने समिति सदस्यों से अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें ताकि गणेशोत्सव का समापन सौहार्द, शांति एवं अनुशासन के साथ किया जा सके।