कुरूद. नगर में श्री गणेश उत्सव को लेकर तैयारी जारी है। 27 अगस्त से प्रारंभ हो इस महा उत्सव के लिए नगर में विभिन्न समितियों द्वारा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है।इस बार पंडाल काफी भव्य रूप में निर्माण किए जा रहे है।
विदित है कि कुरूद में श्री गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है।लगभग दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समितियों द्वारा पूरी भव्यता के साथ पूरे ग्यारह दिनो तक पूजा अर्चना की उमंग बनी रहती है और अंतिम दिन विसर्जन झांकी नगर ही नही पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र मानी जाती है।
इस बार भी वही भव्यता के साथ लंबोदर महराज के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।वही मूर्तिकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनभावन मूर्तियों का निर्माण जारी है।इस बार कई आकर्षक मूर्तियां विशेष साज सज्जा के साथ तैयार की जा रही है।जिसे लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह है।
कुरूद के मूर्तिकार पप्पू साहू ने चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां कुरूद सहित ग्रामीण अंचल और जिले में जा रही है।काफी दिनों से लोगों ने कई तरह की मूर्तियों के लिए डिमांड किए थे उसके आधार पर इसे तैयार किया जा रहा है।जैसे जैसे पर्व नजदीक आएगा मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।बड़ी तादाद में लोगो की डिमांड अनुसार मूर्तियां बनाई गई है।
इसी तरह नगर में प्रमुख स्थानों पर पंडालों का निर्माण जारी है।27 अगस्त को बहुत ही धूमधाम के साथ श्री सिद्धिविनायक जी का आगमन होने वाला है।समिति के पदाधिकारी इसे लेकर अपनी तैयारी में लगे हुए है।