धमतरी पुलिस यातायात की तत्परता से चौकों की लाइटें भी दुरुस्त - राहगीरों को मिली राहत
●पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन एवं डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में धमतरी पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर से मैकेनिक बुलवाकर शहर के प्रमुख चौकों पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को पुनः चालू कर दिया गया।
●बरसात के चलते अर्जुनी मोड़ चौक, सिहावा चौक एवं अंबेडकर चौक के ट्रैफिक सिग्नल बंद थे, जिसके वजह से राहगीरों एवं वाहन चालकों को असुविधा हो रही थी जिसकी सूचना जागरूक नागरिकों द्वारा एसपी. धमतरी को साझा करने पर थी, एसपी. धमतरी द्वारा संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था,जिसको यातायात पुलिस द्वारा तत्काल दुरुस्त कर पुनः संचालन में लाया गया।
साथ ही चौकों पर बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत कर उन्हें भी चालू किया गया, जिससे रात के समय राहगीरों एवं वाहन चालकों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
●धमतरी पुलिस की इस पहल से जहां एक ओर यातायात व्यवस्था सुचारु हुई है, वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं जाम की समस्या से भी राहत मिली है।
शहरवासियों ने इस कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।
● उल्लेखनीय है की धमतरी पुलिस की सक्रियता,चालानी कार्यवाही एवं यातायात जागरूकता से पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनां एवं उससे होने वाले मृत्यु में भी इस वर्ष 20 प्रतिशत की कमी आई है।
● यहां यह भी उल्लेखनीय है की कल रात्रि में भी धमतरी-नगरी मार्ग पर सियादेही के पास लकड़ी से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई थी, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था। धमतरी पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग दल एवं थाना केरेगांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क पर बिखरी लकड़ियों एवं ट्रक को हटवाकर कुछ ही समय में यातायात को पुनः बहाल कर दिया गया।