कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में पर्व जैसा उल्लास रहा। नन्हे मुन्हे बच्चे श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । बच्चों में पर्व का विशेष उत्साह नजर आया और उन्होने अपनी मीठी मुस्कान से सबका दिल जीत लिया एवं पर्व की मोहकता में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ और सभी ने लड्डू गोपाल की पूजा कर गिरधर गोपाल बांके बिहारी के जयकारे लगाते हुए पर्व की खुशियां बांटी।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।यह हिंदू चंद्रमण वर्षपद के अनुसार, कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भाद्रपद में मनाया जाता है ।
उन्होंने आगे कहा कि श्रीकृष्ण जी भगवान विष्णु जी के अवतार हैं, जो तीनों लोकों के तीन गुणों सतगुण, रजगुण तथा तमोगुण में से सतगुण विभाग के प्रभारी हैं।भगवान का अवतार होने के कारण से श्रीकृष्ण जी में जन्म से ही सिद्धियां उपस्थित थी।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।