छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार दिनरात सांय सांय करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगभग दो वर्ष ले देकर पूर्ण कर चुकी है। हालांकि दो साल तक भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में मंत्रीयों का कोटा की भरपाई को पूरा नही किया था, लेकिन अब पूरा हो गया है। इस बीच इन दिनो यह कहा जा रहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरे प्रदेश भर के अंदर सरकार की इकबाल को बुंलद करने में फेल साबित हो रही है,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की घटती हुई लोकप्रियता को आम जनता के मध्य बढाने हेतू आम जनता तक हर सुविधा को पहुंचाने हेतू कडी मशक्त करते हुए दिखाई दे रही है। कहा तो यंहा तक जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के ज्यादातर मंत्री जमीनी धरातल पर कम काम कर रहे है,जबकि पूरे काफिला के साथ रिल बाजी में ज्यादा दिखाई दे रहे है। इस कडी में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा के असल जिम्मेवार एवं बदहाल व तरबतर बिमार दिखाई देने वाली सरकारी स्वास्थ्य सेवाओ के असल जिम्मेदार छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जशवाल को हिन्द सेना के प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी ने आईना दिखाते हुए बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लिखित शिकायत किया। अब देखने वाली बात यह है कि घटिया स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतू जनता के बीच कम होती हुई लोकप्रियता से हलाकान छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल जमीनी धरातल पर क्या कर गुजरते है।
हिन्द सेना के प्रदेश संयोजक तरूण नाथ योगी के लिखित शिकायत में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा की कई जमीनी हकिकत
1 सोनोग्राफी जो 12 बजे तक ही चालू रहता है उसे शाम तक चलाया जाए।
2 एक्स रे में विषेशज्ञो की नियुक्ति की जाए।
3 पंजियन के लिये परिवार व परिजन को (OPD) में पर्ची के लिए भटकना पड़ता है इस इस व्यवस्था को सुगम किया जाए।
4 जिला अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के भरोसे मरीजों का चेकअप हो रहा है और उनके द्वारा रोजाना मरीजों की देखभाल किया जा रहा है और स्टाफ नर्स लोग अपने चेंबर में बैठकर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं जो की दिखावे के लिए ही है एवं उनका व्यवहार मरीजों एवं उनके परिजनों के प्रति ठीक नहीं है।
5 जिला अस्पताल में मीना से तैयार पड़े वर्न यूनिट इकाई जो धूल खा रही है उसे तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए व विशेषज्ञों की भर्ती किया जाए.
6 जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का मेहताना बढ़ाया जाए
7 जिला अस्पताल में कैंटीन की सुविधा प्रदान की जाए जिससे कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सुविधा का लाभ मिल सके.
8 जिला अस्पताल में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं होती है जिससे कि मरीजों को बाहर से दवाई खरीदना पड़ता है सभी दवाई अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए.
9 जिला अस्पताल में डॉक्टर अपने चेंबर पर नहीं रहते हैं जिस वजह से मरीजों को घंटे इंतजार करना पड़ता है एवं कई मरीज बाहर इलाज करने मजबूर होते हैं जिससे मरीजों को आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
10 जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर का अभाव है जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए.