कुरूद . कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में बहुत ही धूमधाम के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रार्थना स्थल पर पूजन वंदन से हुई जहां ज्ञानदायनी मां सरस्वती और राष्ट्रीय खेल रत्न मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और तिलक वंदन उपरांत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कर कार्यकम की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान श्री गणेश चतुर्थी थीम पर बोर्ड डेकोरेशन में विजेता कक्षाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके उपरांत प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व का वर्णन किया और सभी प्रतिभागियों को होने वाले खेल आयोजन में शानदार खेल दिखाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके उपरांत शिक्षिका रचना सिन्हा ने राष्ट्रीय खेल दिवस से जुड़ी विशेषताओं का वर्णन करते हुए मेजर ध्यान चंद के खेल के प्रति समर्पण और जज्बे का वर्णन किया और बताया की ध्यानचंद ने अपना जीवन खेल के लिए समर्पित कर दिया उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है।
तत्पश्चात प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने बैडमिंटन खेलते हुए इस आयोजन की शुरुआत की।इसके उपरांत बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने बैडमिंटन , बॉस्केटबॉल, दौड़ , रिले रेस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा पहली से लेकर आठवी के बच्चों ने खेल के प्रति अपने जुनून ,जज्बे और समर्पण को पेश करते हुए सफलता हासिल की।नन्हे मुन्हे बच्चों के खेल के प्रति इस जज्बे की सभी ने खूब सराहना की।
इस खेल को संपन्न कराने में खेल विभाग के शिक्षक डागेश्वर निषाद, नंदनी दीवान और टिकेश्वरी साहू सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।