आज जिला अस्पताल में आयोजित विदाई समारोह में डॉक्टर वानखेडे सर एवं स्टाफ को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर डॉक्टर वानखेडे सर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डॉक्टर वानखेडे सर के उत्कृष्ट सेवाभाव, अनुशासन और मरीजों के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सर का योगदान हमेशा याद किया जाएगा और उनके द्वारा स्थापित कार्य-परंपराएँ आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगी।
वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्थान की ओर से कहा गया कि डॉक्टर वानखेडे सर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिली है। संस्थान उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है।
समारोह में अस्पताल स्टाफ, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।