मुकेश कश्यप
कुरूद. कुरूद नगर में आज से नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के सहयोग से नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा उड़नदस्ता पायलेंटिग वाहन का शुभारंभ नगर के सभी वार्डों मे जागरूकता अभियान, ट्रैफिक व्यवस्था, तेज रफ़्तार वाहनों की निगरानी, अतिक्रमणकारियों की निगरानी, सार्वजनिक स्थलों में नशाबंदी के लिए सावधान एवं कार्यवाही करने प्रशासन द्वारा नगर में आगामी 3 माह तक पायलेटिंग वाहन चलाया जायेगा जिसमे पुलिस स्टाप एवं नगर पंचायत के स्टाप का दल सुबह से लेकर रात तक सर्चिंग करते रहेंगे।
इस अभियान का शुभारंभ आज नगर पंचायत कार्यालय मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, SDOP मैम रागिनी मिश्रा के करकमलों से हरी झंडी दिखाकर संपन्न किया गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापतियों में मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, पार्षदगणों मे वरिष्ठ पार्षद मनीष साहु, प्रमोद साहु, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, CMO गुप्ता जी, टी.आई. जगत जी सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण, पुलिस स्टॉफ मौजूद थे।