कुरूद. बच्चों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने और आगामी भविष्य के लिए एक काबिल प्रतिनिधि तैयार करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र परिषद के गठन हेतु कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में मतदान संपन्न हुआ।इस अवसर पर बच्चों ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए निर्धारित पदों के लिए काबिल छात्र को चुनने की दिशा में कदम बढाया।
सोमवार को विद्यालय में हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हेड ब्वॉय,हेड गर्ल, वाईस हेड ब्वॉय,वाईस हेड गर्ल सहित स्पोर्ट्स ,कल्चरल आदि विभिन्न हाउस के लिए योग्य छात्र को चुनने बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान वातावरण पूरी तरह से लोकतंत्र के महाउत्सव से सजा नजर आया। जैसी प्रक्रिया चुनाव के दिन देखने को मिलती है ठीक वैसे ही बच्चों ने पूरी ईमानदारी से बैलेट पेपर पर मुहर लगाते हुए उसे वोटिंग बॉक्स में रखा।साथ ही वोट के उपरांत बच्चों की उंगलियों पर नीली स्याही का चिन्ह लगाया गया।वहीं बच्चों ने सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया।इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष बच्चों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने और उन्हें एक बेहतर लीडर बनाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम होते है।इससे बच्चों में न केवल उर्जा का संचार होता है,बल्कि वे लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को समझकर भविष्य में एक अच्छे और सच्चे मुखिया को चुनने की समझ को अपने मन मतिष्क में तैयार करते है। मैं सभी बच्चों को इसकी बधाई देते हुए यही उम्मीद करती हु की आप सभी अनुशासन को बनाए रखते हुए इस प्रक्रिया से अवगत होंगे।
इस दौरान मतदान प्रक्रिया से जुड़े शिक्षक उपस्थित रहे।