कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में आगामी बारिश के मौसम में स्वास्थ्य और खानपान के प्रति जागरूकता बनाए रखने और सावधानी पूर्वक जीवन जीने के लिए कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ।
नन्हें-मुन्हें बच्चों में खानपान , पाचन,और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी। इस दौरान हाथ धुलाई के तरीके,सुबह जल्दी उठने,रात को जल्दी सोने,समय पर भोजन करने,प्रतिदिन स्नान करने सहित रोज की दिनचर्या को बेहतर बनाने की बात बच्चों को बताई गई। इसी तरह प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने वाले विडियो के द्वारा भी बच्चों को मोटिवेट किया गया।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने बच्चों को बताया कि आप सभी को आगामी बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।घरों में पैरेंट्स और विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए अच्छी आदतों को सीखना होगा।जितना आप इन बातों को ग्रहण करेंगे उतना ही आपका आने वाला समय बेहतर से बेहतर होगा।मेरी शुभ कामनाएं आप सभी के साथ है।
कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों को पूछा गया जिसका बच्चों ने बहुत ही बेहतर जवाब देते हुए सबका दिल जीत लिया।इस दौरान प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।