मुकेश कश्यप
कुरूद. हर बच्चा जन्म से विलक्षण प्रतिभा से परिपूर्ण होता है, जरूरत होती है, उसकी प्रतिभा को पहचानने और उसे अवसर प्रदान करने की इसी पहचान को मंच प्रदान करने परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के नेतृत्व और साहू समाज मंदरौद के मार्गदर्शन में ग्राम मंदरौद में साहू सदन में ग्राम के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मित्रवत संबंधों को मजबूत सोच का विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास, साथ ही साथ बच्चों की खुशी और समझदारी हेतु वातावरण निर्माण जो कि उनका बुनियादी अधिकार है।
इस दौरान प्रति दिवस 30 मिनट प्रार्थना, बालगीत, योग, प्राणायाम का आयोजन होगा। जिसमें प्रथम दिवस शुभारंभ कविता के साथ कार्य, पेपर से खिलौना, अखबारी टोपी,द्वितीय दिवस कविता पाठ, नाम कार्ड, हस्त लिखित पुस्तिका निर्माण, तृतीय दिवस मुखौटा निर्माण, थम्ब से चित्रकारी, अंग्रेजी पोयम,चतुर्थ दिवस खेल गतिविधि, कहानी पढ़ना, कहानी पर चित्र बनाना एवं वाचन,पंचम दिवस चित्र से कविता निर्माण, पैटर्न पहेलियां, पत्तियों से चित्रकारीषष्ठ दिवस टी एल एम निर्माण, अंक, अक्षर, अल्फा कम ,शब्द पट्टी, सममिति आकृति औरसप्तम दिवस समापन अभिनय कौशल, मुखौटा से नाटक मंचन का आयोजन होगा।
प्रथम दिवस भीखम लहरें ,प्रदीप सोनबेर , लुकेश राम साहू ,लीलांबर साहू ,कुमार पटेल, भोजराम सोनकर, फग्गू राम साहू, हर्षू ठाकुर,चंचल साहू ,तुलेश्वरी साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही । प्रथम दिवस में 46 बच्चों ने शिविर में भाग लिया।