बालोद। बालोद जिला का एक ऐसा गांव है जहां की जमीन अतिक्रमण और बेजा कब्जे के भेंट चढ़ रहा है। सभी ग्रामवासियों की सहमति और ग्राम समिति और ग्राम पंचायत द्वारा एक अच्छी पहल NOC और निर्धारित शुल्क के साथ की गई है।ताकि गांव में कोई भी निर्माण कार्य हो उसकी जानकारी ग्राम समिति और पंचायत को हो सके।
हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत बालोद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेकापार की जहां पर अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस अतिक्रमण को रोकने के लिए नई पंचायत ने शपथ ग्रहण के बाद ग्राम सभा के माध्यम से यह प्रस्ताव पारित किया कि कोई भी व्यक्ति यदि नया निर्माण करता है चाहे वह निजी हो या फिर पीएम आवास उसको ग्राम पंचायत से एनओसी लेना आवश्यक है। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया। जिसका बाकायदा रसीद दिया जाएगा।ग्राम सभा में यह प्रस्ताव पारित होने पर सभी ग्रामीण सहमत हुए। अब कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरपंच अपने निजी स्वार्थ के लिए यह शुल्क ले रही है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।