मुकेश कश्यप
कुरूद. गुरुवार को पहली बार नगर में पधारे अरूण साव उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री छ.ग.शासन का विश्राम गृह में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर , पूर्व सांसद चंदुलाल साहु ,नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने पार्षदों के साथ और कुरूद की जनता की ओर से किया जोशीला स्वागत किया । इस अवसर पर कुरूद को नगरपालिका बनाने के लिए विशेष निवेदन भी किया गया । इस दौरान बायपास रोड के 3 एकड़ जमीन मे नए पालिका कार्यालय भवन बनाने के लिये 1.69 करोड़ ₹ देने उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, नगर संयोजक भोजराज, वरिष्ठ भाजपा नेता मालकराम साहु, पार्षदगणों मे मिथलेश बैस, महेंद्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, जनपद सदस्य अनुराग साहु, हिमांशु साहु, पूर्व सरपंच धनेश्वरी निर्मलकर, निशा वैषणव, कमलेश चन्द्राकर,देवेंद्र साहु, थनेश्वर साहु, सहित भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।