मुकेश कश्यप
कुरूद. पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला कठौली में जिला स्तरीय अंगना म शिक्षा पढाई तिहार का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी उपाध्यक्ष गौकरण साहू थे। विशेष अतिथि जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष श्रीमती जितेश्वरी जी रही। अध्यक्षता ग्राम पंचायत कठौली सरपंच डॉ. खेमराज साहू ने की।
विशिष्ट अतिथि एपीसी सर जिला धमतरी नंदकुमार साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद चंद्रकुमार साहू ,विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कुरूद कुलेश्वर सिन्हा एसआरजीसीजी श्रीमती प्रिती शांडिल्य ,बीआरजी श्रीमती शिप्रा कन्नौजे,डीआरजी श्रीमती माया मेम जी,डीआरजी श्रीमती कुंती पांडेय मेम पूर्व जनपद व सरपंच श्रीमती तामेश्वरी साहू रहे।
कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला कठौली में प्रधानपाठक ललित कुमार साहू द्वारा शाला प्रबंधन समिति के शिक्षाविद छबिलाल साहू ,अध्यक्ष राजकुमार निषाद , ओमराम साहू गणेश साहू, पुरूषोत्तम निषाद भादूराम साहू के सानिध्य में किया गया। आयोजनकर्ता संकुल समन्वयक कठौली दिनेश कुमार साहू , संकुल समन्वयक दर्रा गुमान साहू,संकुल समन्वयक संकरी बिसेन राम साहू,संकुल समन्वयक नारी लालित्य ध्रुव रहे।संचालनकर्ता किशोर कुमार साहू व्याख्याता कठौली हेमलाल साहू शिक्षक दर्रा रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग सभी संकुल के प्रधानपाठक ,माता बच्चे और सभी विघालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की। विशेष सहयोग प्राथमिक शाला के शिक्षक ऋतुराज बसंत ,यशवीर जांगड़े,दीपक साहू,सुरेश साहू,लोकेश कुमार साहू प्रधानपाठक माध्यमिक शाला पीसी साहू शिक्षक सीके नगारची, रामनारायण जांगड़े, श्रीमती सुशीला बंजारे, सुश्री जनक दुलारी साहू,प्रधानपाठक धूमा माध्यमिक पवन कुमार बांसकर ,गैंदलाल मार्कण्डेय श्रीमती तोषण साहू,प्राथमिक प्रधानपाठक श्रीमती नीतु साहू ,शिक्षक जोगाराम यादव,प्रधानपाठक प्राथमिक मौरीकला ,श्रीमती टीकम साहू शिक्षक श्री लोमश कुमार साहू,शिक्षिका श्रीमती नम्रता सोनकर ,श्रीमती गुलायची साहू,प्रधानपाठक माध्यमिक मौरीकला गोपाल देवांगन शिक्षक मिथलेश साहू ,रामनारायण साहू सभी के लिए भोजन पानी व नास्ते की व्यवस्था की गई ।
भोजन बनाने का कार्य प्राथमिक व माध्यमिक शाला के रसोईया ने संपन्न किया। सभी ग्रामीण कठौली और शाला प्रबंधन समिति पंचगण, उपसरपंच ग्राम प्रमुखो के द्वारा अपनी अपार उपस्थिति से कार्यक्रम को आकर्षक और रोचक बनाया।