धमतरी/ नगर निगम ने टैक्स नहीं देने वालो तथा बकाया जलकर नहीं भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काट दिए। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में सैकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से जलकर नहीं चुकाया है। बार-बार नोटिस भेजने और चेतावनी देने के बावजूद जब बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो निगम को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।
आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर निगम ने यह कार्यवाही किया हैं आगे भी इसी प्रकार के कार्यवाही होंगे जो टैक्स नहीं देंगे। नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य बकाएदारों से समय रहते टैक्स वसूलना है और कर भुगतान की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराना है। निगम ने स्पष्ट किया कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं की जाएगी, तब तक जलापूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। इस अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में निगम की टीमों ने नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की, जिससे प्रभावित उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। नगर निगम ने सभी बकाएदारों से जल्द से जल्द कर सभी प्रकार के बकाया टैक्स जमा करने की अपील की है, अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।