कांग्रेस पार्टी आजकल समय के साथ साथ राजनीतिक समीकरण के मुताबिक बहुत सारे बदलाव पार्टी के अंदर करते हुए दिखाई दे रही है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि कांग्रेस पार्टी छोटे स्तर के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने हेतू उन्हें लगातार राजनीतिक मंचों पर राजनीति के जरिए देश के खातिर कुछ कर गुजरने हेतू मौका दे रही है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत पुरूर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेन्द्र यादव का नाम भी शामिल हो गया है। जितेन्द्र यादव ग्राम पंचायत मिर्रीटोला के होटल व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और कांग्रेस पार्टी से उनका पुराना नाता है। कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता होने के चलते जितेन्द्र यादव को क्षेत्र के अंदर मौजूद ज्यादातर गांव में रहने वाले ग्रामवासी जानते है। चूंकि जिला पंचायत क्रमांक 14 में कांग्रेस पार्टी से जितेन्द्र यादव इकलौता उम्मीदवार हैं और वंही इसके उल्ट भाजपा के दो दो उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान पर है, लिहाजा कयास लगाया जा रहा है कि जितेन्द्र यादव को एकतरफा जनता के बीच में समर्थन मिलेगा।