दो पति छाप पर मुहर की उम्मीद लिए आश में बैठी गुरूर विकासखण्ड क्षेत्र की माटी पुत्र किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली बहू बबीता चौधरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 के अंदर मौजूद सभी ग्राम पंचायतों के आम मतदाताओं से अपने हक और अधिकारों के लिए वोट करने हेतू कर रही है लगातार अपिल
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की उपजाऊ जमीन को अपने खून और पसीने से सिंचने वाले महान किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली बहु बबीता संजय प्रकाश चौधरी अपने मातृभूमि के अंदर मौजूद माटी पुत्र किसानों की समस्याओं को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने हेतू त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से दो पत्ती छाप पर उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान पर रणबांकुरों की भांति खड़ी हुई दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत अरकार की पावन भूमि और खारून दाई की कोख को गौरवान्वित करने वाली कांग्रेस पार्टी से महिला समर्थित उम्मीदवार बताई जा रही है बबीता चौधरी वंही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू चुनावी मैदान पर उतरी हुई नजर आ रही है। इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत में उम्मीदवारी करने वाली दोनों नारी शक्तियों को लेकर आम मतदाताओं के बीच में कई धारना बनते हुए दिखाई दे रही है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इन्हीं धारणाओं में से ताल्लुक रखने वाली कई धारना और कई बातें आम मतदाताओं के मुखारविंद से निकल कर समाज के मध्य सामने आता है जो कि चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनता है। जैसे कि त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 में बनते हुए नजर आ रहा है। लोगों की मानें तो बबीता चौधरी के परिवार ने अपनी मातृभूमि के अंदर मौजूद रहने वाले किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष किया है,तो वंही दुसरी ओर क्षेत्र के अंदर मौजूद आम मतदाताओं का कहना है कि पड़कीभाट निवासी लक्ष्मी साहू के परिजनों ने क्षेत्र के अंदर मौजूद किसानों को ज्यादा मुनाफा का लालच देकर खूब लूटने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके लिए प्रत्याशी का चयन करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बहरहाल चुनावी चुनौती का दौर सभी ओर से जारी है और आम मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने हेतू लालायित हो रहे हैं और इस बीच दोनों ओर सियासी घमासान जारी है।