कुरूद.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचना में आज जिला प्रशासन धमतरी के सौजन्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कैरियर काउंसलिंग का सेशन आयोजित किया गया। इस सेशन में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचना, सिलीडीह,के 110 विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस शेसन के अंतर्गत टेक्निकल ट्रेनर महेंद्र साहू ,वीरेंद्र साहू यूथ ट्रेनर येमेश्वरी ने विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं के बाद मिलने वाले शैक्षणिक अवसरों जैसे आर्ट ,कॉमर्स, साइंस , मैथ्स, आईटीआई,डिप्लोमा, एग्रीकल्चर ,इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेकर अपने कैरियर को कैसे सेट कर सकते है जानकारी दिया गया । इसके अलावा, टैलेंट और एजुकेशन बेस्ड कैरियर के अंतर, किस तरह से स्टूडेंट कैरियर चुनकर आगे बढ़ सकते हैं, और वार्षिक परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त होकर कैसे अपने शब्जेक्ट को पूर्ण करे और बेहतर परफॉमेंस दे, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस सेशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कैरियर के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।सेशन के अंत में विद्यार्थियों ने अपने सवाल पूछे और अपने कैरियर के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस सेशन को सफल बनाने में जिला प्रशासन धमतरी और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। इस सेशन में, दोनों स्कूल के शिक्षकगण एल आर साहू,नीलमणि यादव,मितेश कुमार पाल , सुरेंद्र कुमार,प्रवीणा मारुतकर ,दाऊलाल मेहता,नेहा फूलमाली,प्रतीक्षा साहु आदि उपस्थित थे।