जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित बघेल जी 06 जनवरी को बालोद दौरे पर थे जहां 06 जनवरी 2025 को औराभांठा धान खरीदी केंद्र का दौरा किया गया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला बालोद अध्यक्ष चंद्रभान साहू सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अमित बघेल ने खरीदी केंद्रों में किसानों से बातचीत की उनकी समस्याएं पूछी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।*
3100 रूपये एकमुस्त देने का वादा कर निभाने में विफल रही सरकार_ _अमित बघेल

*किसान बड़ा या सिस्टम की कार्यप्रणाली????*
इस दौरान बघेल जी ने कहा कि 21क्विं. धान खरीदी के विपरीत में 20किलो धान कम खरीदी जा रही जिसका कारण तकनीकी(कंप्यूटर सिस्टम) को बताया जा रहा जिससे किसानों का लेना देना नहीं अपितु सरकार को सिस्टम सुधारने की जरूरत है।बघेल जी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा किसानों को रकबा सरेंडर करने कहा जा रहा है। क्या इस सरेंडर रकबे का सीधा फायदा राइस मिलर को पहुंचाने का षडयंत्र है??सवाल बड़ा है कि इस मंशा के पीछे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है??
मजबूत एवम् स्वस्थ क्षेत्रीय राजनितिक पार्टी का विकल्प देने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रतिबद्ध।*
आज आम जन मानस की चाहत है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा तीसरा विकल्प बने जो मूल छत्तीसगढ़िया समाज के पैमाने पर खरा उतरे।आप को विदित हो कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 2023-24 के विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमाया था और केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल खुद धरसींवा विधानसभा से उम्मीदवार थे अमित बघेल का कहना है कि क्षेत्रीय मुद्दों को उजागर कर छत्तीसगढ़ में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ की राजनीतिक समीकरण जरूर बदलेगी।