कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रतिभावान बच्चों ने प्रार्थना सभा में हिंदी भाषा के महत्व और इसके दिवस की विशेषताओ को दर्शाते हुए एक नाटक की प्रस्तुति दी।इससे पूर्व प्रार्थना की शुरुआत शुद्ध हिंदी भाषा में हुई और प्रार्थना की सारी गतिविधियों का संचालन हिंदी भाषा में किया गया।
इसके उपरांत बच्चों ने बेहतरीन नाटक के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता को प्रस्तुत किया। जिसमें दर्शाया गया कि हिंदी केवल एक भाषा ही नही बल्कि हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।भारत ही नही बल्कि यह पूरे विश्व में एक लोकप्रिय भाषा के रूप में लोगों के दिलों में बसी हुई भाषा है।इस नाटक के शानदार प्रस्तुति उपरांत पोस्टर के माध्यम के दिवस से जुड़ी महत्ता को भी प्रस्तुत किया गया।
इस सम्पूर्ण प्रस्तुति की सभी ने जमकर सराहना की।जिसमे दर्शाया गया था कि विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है।विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी को विश्व हिंदी दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व का वर्णन किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे।