कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में नए वर्ष के पावन अवसर पर नन्हे-मुन्हें बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत नई ताजगी और उमंग के साथ एक नए उत्साह का संचार किया गया। प्राथमिक विभाग के बच्चों के लिए किए गए इस भ्रमण में शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्हे कुरूद हाइवे विनायक विहार स्थित नवनिर्मित श्री अमृतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव जी और उनके परिवार ,श्री हनुमान जी और श्री गजानन स्वामी का दर्शन कराकर उन्हें मंदिर से जुड़ी मान्यताओं का वर्णन किया गया।
इसके उपरांत जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में बच्चों ने यहां के निर्माण से जुड़े इतिहास और आयोजित होने वाले पर्व की जानकारी ली। तदउपरांत नगर की आराध्या देवी मां चंडी के दरबार में सभी पहुंचे और नए साल के प्रथम दिन माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी की खुशहाली की कामना की।सभी बच्चों को इस मंदिर से जुड़े अतीत और महत्व से रूबरू कराया गया।
प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आप सभी का यह नया वर्ष एक नई शुरुआत लेकर आए और आप सभी बच्चे लगन ,कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।